नई दिल्ली, जुलाई 1 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने की चाहत रखने वाले छात्रों के लिए अब भी एक मौका बचा है। कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस-पीजी) 2025 के तहत आज से मिड एंट्री की सुविधा दी जा रही है। डीयू प्रशासन के अनुसार, मिड एंट्री की खिड़की दो जुलाई और चार जुलाई तक सक्रिय रहेगी। इस दौरान योग्य छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह मौका उन अभ्यर्थियों के लिए है, जो अब तक आवेदन नहीं कर सके या किसी वजह से पहले चरणों में शामिल नहीं हुए। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि पूरी प्रवेश प्रक्रिया पारदर्शिता और योग्यता के आधार पर संचालित की जा रही है। साथ ही, छात्रों से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय सीमा में आवंटित सीट को स्वीकार करें। तीसरी सूची आठ जुलाई को डीयू ने जानकारी दी ह...