नई दिल्ली, जुलाई 16 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने अभिभावकों को सतर्क किया कि स्नातक या परास्नातक में मैनेजमेंट कोटे के तहत दाखिला नहीं होता है। डीयू के एक अधिकारी ने बताया कि कई अभिभावक इसके बारे में पूछ रहे हैं कि यदि सीयूईटी अंकों की मेरिट के आधार पर दाखिला नहीं मिल पाता है तो क्या डीयू मैनेजमेंट कोटा के तहत दाखिला देता है। हमने इसके बारे में अपने वेबिनार में भी स्पष्ट किया था और अब भी यह बता रहे हैं कि डीयू में यदि कोई मैनेजमेंट कोटा के तहत दाखिला का झांसा देता है तो सतर्क हो जाएं, क्योंकि यहां रेगुलर कोर्स में मैनेजमेंट कोटा से दाखिला नहीं होता है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2025-26 के लिए विशेष श्रेणियों के विद्यार्थियों को दाखिले में इस साल भी अतिरिक्त सीटें देने का फैसला किया है। इन सीटों क...