गुड़गांव, मई 10 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। आरटीई की दाखिले की जानकारी नहीं देने वाले 234 निजी स्कूलों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग की ओर से उज्जवल पोर्टल पर स्कूल की सीटों की जानकारी नहीं देने पर स्कूलों को नोटिस दिए गए थे। नोटिस के बाद भी स्कूलों पर कोई असर नहीं हुआ। अब ऐसे स्कूलों की मान्यता सरकार की ओर से रदद की जाएगी। नोटिस के बाद जानकारी नहीं दी गई: शिक्षा विभाग के ब्लाक शिक्षा अधिकारी सुदेश राघव ने कहा कि शिक्षा अधिकार नियम के तहत निजी स्कूलों में सीटों की जानकारी न देने वालों के खिलाफ शिक्षा मंत्री की ओर से मान्यता रद्द करने जैसी कार्रवाई करने के भी आदेश जारी कर दिए थे। स्कूलों को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की तरफ से अप्रैल में नोटिस देकर एक सप्ताह में जवाब देने के लिए निर्देश दिए गए थे। लेकिन स्...