नई दिल्ली, जुलाई 15 -- नई दिल्ली, प्र.सं। आईपीयू ने 18 यूजी पाठ्यक्रम में सत्र 2025-26 के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) स्कोर के आधार पर दाखिले की घोषणा की। इनके लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होने जा रही है। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया कि इन पाठ्यक्रमों में पहले नेशनल लेवल टेस्ट और फिर प्रवेश परीक्षा के जरिए प्रक्रिया पूरी की जाएगी। शेष सीटों पर सीयूईटी स्कोर के माध्यम से दाखिला दिया जाएगा। सीयूईटी स्कोर से दाखिला लेने के इच्छुक छात्र 30 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 2500 रुपये का आवेदन और काउंसलिंग शुल्क देय होगा। जिन छात्रों ने पहले ही नेशनल लेवल टेस्ट या एंट्रेंस परीक्षा के जरिए दाखिला ले लिया है, वे इस प्रक्रिया में दोबारा आवेदन नहीं कर सकते। इसी प्रकार मैनेजमेंट कोटे से दाखिला ले चुके छात्र भी इस विकल्...