नई दिल्ली, जुलाई 23 -- 27 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता डॉ. बी. आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अपने विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों को भरने के उद्देश्य से नए आवेदन आमंत्रित किए हैं। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि वे विद्यार्थी जो स्नातकोत्तर प्रवेश हेतु साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) में सम्मिलित हुए हैं, वे विश्वविद्यालय के निर्धारित पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, जिन छात्रों ने सीयूईटी परीक्षा में भाग नहीं लिया है, वे भी अपने स्नातक स्तर के अंक आधार पर एक अलग प्रवेश पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, विश्वविद्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्राथमिकता सीयूईटी के माध्यम से आवेदन करने वाले छात्रों को ही दी जाएगी। यदि उ...