मुजफ्फरपुर, अप्रैल 27 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर पंचायत स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरैया में नगर पंचायत क्षेत्र की छात्राओं का नामांकन नहीं लेने के विरोध में सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य पार्षद कुमारी अर्चना, उपमुख्य पार्षद दिलीप राय, पद्मश्री किसान चाची राजकुमारी देवी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मोतीलाल शुक्ला, वार्ड पार्षद संघ के अध्यक्ष इंद्रजीत सहनी, रामाकांत साह, छोटन चौधरी आदि ने बताया कि छात्राओं का नामांकन नहीं लिया जा रहा है। इसकी बीईओ के अलावा डीईओ से भी शिकायत की गई। स्कूल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक स्थायी समाधान नहीं हो जाएगा, प्रदर्शन जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...