नोएडा, मई 15 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत दाखिला नहीं देने पर जिला शिक्षा विभाग ने 20 से अधिक स्कूलों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। पात्र छात्र-छात्राओं को दाखिला देने में आनाकानी करने पर स्कूल की मान्यता रद्द करने की चेतावनी दी गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि स्कूलों को कड़े निर्देश दिए गए कि वह आरटीई के तहत दाखिले लेने में लापरवाही न बरतें। परिजनों द्वारा शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को सुनवाई के दौरान सेक्टर- 50 स्थित कई स्कूलों के पदाधिकारियों को तत्काल दाखिला लेने के लिए हामी भरनी पड़ी। इस दौरान सुनवाई से गायब रहने वाले स्कूलों को भी नोटिस जारी किए गए हैं। राहुल पंवार ने बताया कि अब तक करीब 2500 से अधिक छात्रों का दाखिला हो चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...