नई दिल्ली, जून 18 -- दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक, स्नातकोत्तर और बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया तेजी से जारी है। बुधवार तक विश्वविद्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, स्नातक पाठ्यक्रमों में कुल 46,366 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। यह संख्या हर दिन बढ़ रही है। ज्ञात हो कि यह अभी कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम का आंकड़ा है। दूसरे चरण में डीयू सीयूईटी का परीक्षा परिणाम आने के बाद दाखिला शुरू करेगा। स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों के पहले आवंटन दौर में कुल 11,314 सीटों का आवंटन किया गया था, जिनमें से 7,586 छात्रों ने अपने-अपने कॉलेज और विषयों को स्वीकार कर लिया है। वहीं बीटेक कार्यक्रमों की बात करें तो अब तक 134 छात्रों ने अपना सीट आवंटन स्वीकार कर लिया है। डीयू ने पिछले वर्ष तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में कदम रखते हुए बीटेक पाठ्यक...