नई दिल्ली, जून 17 -- दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए निर्धारित कार्यक्रम का विवरण जारी किया है। डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि स्नातकोत्तर (पीजी) में इस वर्ष कुल 82 प्रोग्रामों में प्रवेश होगा। इनमें सीटों की कुल संख्या 13,432 (एनसीवेब सहित) है। स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण 16 मई, 2025 को शुरू हुआ था जोकि 12 जून, 2025 को बंद हुआ। कुल पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या 53, 609 है। जिनमें 23117 लड़के और 30490 लड़कियां तथा 02 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि डीयू के अनूठे कार्यक्रमों के लिए कुल पंजीकरण 57,222 हुआ जिनमें से सबसे अधिक लोकप्रिय कार्यक्रम एलएलबी रहा जिसमें 9,270 पंजीकरण हुए हैं। एमए राजनीति विज्ञान में कुल पंजीकरण 4,996 हुए हैं। उन्होंने बताय...