नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन-कॉलेजिएट वीमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बीए (प्रोग्राम) और बी.कॉम कोर्सेज में प्रवेश के लिए स्पेशल ड्राइव कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। यह सूची सोमवार, 8 सितंबर 2025 को डीयू की आधिकारिक वेबसाइट http://www.du.ac.in पर प्रकाशित की गई। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया मंगलवार, 9 सितंबर 2025 से शुरू होगी। यह विशेष ड्राइव कट-ऑफ लिस्ट उन छात्राओं के लिए है जो पहले पात्र थीं, लेकिन किसी कारणवश पूर्व में जारी कट-ऑफ सूची में प्रवेश नहीं ले पाई थी। प्रवेश प्रक्रिया के लिए अलग-अलग कॉलेजों के अनुसार कट-ऑफ प्रतिशत की विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई है। रजिस्ट्रार ने कहा कि इस सूची से बड़ी सं...