नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- दाखिला की दौड़- सात हजार सीटों के लिए फिजिकल मोड में स्पॉट राउंड दाखिला 23 से - आज से शुरू होगा नामांकन, केवल 12वीं उत्तीर्ण है स्नातक दाखिला की योग्यता - जो छात्र दाखिला नहीं ले पाये हैं उनके लिए मौका - नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक दाखिला के लिए बची लगभग 7 हजार बची रिक्त सीटों के लिए 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर ऑन द स्पॉट मॉपअप राउंड पहली बार फिजिकल मोड में करने का निर्णय लिया है। आवंटन और प्रवेश (भौतिक मोड में) 23 सितंबर 2025, मंगलवार से शुरू होंगे। इस राउंड में प्रवेश सीयूईटी के अधार पर नहीं बल्कि बल्कि कक्षा 12वीं (या समकक्ष) की मेरिट के आधार पर दाखिला होगा। विश्वविद्यालय उन कॉलेजों और कार्यक्रमों की खाली सीटें अपनी प्रवेश वेबसाइट www.admission.uod.ac.in पर जल्द ही जारी करेगा।...