नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक दाखिला के लिए बची लगभग 9 हजार सीटों के लिए 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर ऑन द स्पॉट मॉपअप राउंड दाखिला के पहले दिन स्थिति उत्साहजन नहीं रही। पहली बार आवंटन और प्रवेश (भौतिक मोड में) डीयू ने मंगलवार को शुरू किया। कुल 828 अभ्यर्थियों को पीडब्ल्यूबीडी, एससी,एसटी सहित अन्य श्रेणियों में बुलाया था और डीयू के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स स्थित बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित इस दाखिला प्रक्रिया में सभी कॉलेजों के प्रतिनिधि भी आए थे। लेकिन लगभग 50 छात्रों ने ही दाखिला लिया। कई छात्रों ने आने बाद कहा कि वह जिस विषय में दाखिला चाहते हैं उसमें अब सीट नहीं है इसलिए वह दूसरे विषय में दाखिला के लिए दूसरे दिन आएंगे। ज्ञात हो कि इस राउंड में प्रवेश सीयूईटी के अधार पर नहीं बल्कि ब...