नई दिल्ली, जून 21 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय विगत वर्षों में स्नातक में निर्धारित सीटों की संख्या से अधिक सीटों पर दाखिला देता था लेकिन इस बार ऐसा सभी कॉलेजों के लिए नहीं होगा। डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि डीयू पहले की भांति 10 से 30 फीसदी अतिरिक्त सीटों पर दाखिला नहीं होगा। विगत वर्षों में ऐसा देखा गया है कि कई कॉलेजों में सीटों से अधिक दाखिला होने से कॉलेजों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। जिससे कक्षा में बैठने सहित अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आमतौर पर देखा गया है कि पूर्व में देखा गया है कि नार्थ कैंपस तथा साउथ कैंपस के प्रमुख कॉलेजों में जहां कई कोर्स में सीटों से अधिक दाखिले हुए थे वहीं बाहरी, पश्चिमी दिल्ली में स्थित कॉलेज व सांध्य कॉलेजों में कई कोर्स में सीटें खाली रह गई थी। ज्ञात हो कि ...