नई दिल्ली, अगस्त 4 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए तीसरे राउंड में सीट अपग्रेड किए गए आवंटनों की घोषणा 5 अगस्त, 2025 (मंगलवार) शाम 5:00 बजे की जाएगी। यह प्रक्रिया ऑटो-एक्सेप्टेंस के साथ होगी, यानी छात्रों को दिए गए आवंटन को स्वतः स्वीकार कर लिया जाएगा। इसके बाद कॉलेजों को 5 अगस्त से 6 अगस्त तक (शाम 4:59 बजे तक) ऑनलाइन आवेदन सत्यापन और अनुमोदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। ऑनलाइन फीस भुगतान की अंतिम तिथि 7 अगस्त, 2025 (गुरुवार) शाम 4:59 बजे निर्धारित की गई है। विश्वविद्यालय ने छात्रों से अपील की है कि वे समय पर अपने विकल्प अपडेट करें और फीस भुगतान की समयसीमा का पालन करें, ताकि उनकी प्रवेश प्रक्रिया में कोई बाधा न आए। 8 अगस्त से डीयू मिड एंट्री की प्रक्रिया शुरू करने जा रह है...