नई दिल्ली, अगस्त 12 -- ईसीए व स्पोर्ट्स का आवंटन 15 को नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में मिड एंट्री के तहत दाखिले के लिए सीट आवंटन सूची आज शाम को जारी होगी। कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) के तीसरे चरण की इस सूची के साथ प्रदर्शन आधारित कार्यक्रमों (संगीत, बीएफए, फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स) और वार्ड कोटा के पहले चरण का सीट आवंटन भी घोषित किया जाएगा। ज्ञात हो कि मिड एंट्री के लिए 11 अगस्त तक आवेदन लिए गए थे। इसमें पहले से पंजीकृत छात्रों ने अपनी वरीयताओं में बदलाव किया, जबकि नए छात्रों ने एक हजार रुपये फीस देकर पंजीकरण कराया। इस दौर में कुल 32,213 छात्रों ने हिस्सा लिया, जिनमें 886 नए पंजीकरण शामिल हैं। दो चरण पूरे होने के बाद भी डीयू में करीब साढ़े 9 हजार सीटें खाली हैं, जिन पर इस...