नई दिल्ली, जून 27 -- दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने की चाहत रखने वाले छात्रों के लिए अब भी एक मौका बचा है। कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस-पीजी) 2025 के तहत दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया शनिवार को समाप्त हो रही है, लेकिन जिन छात्रों ने अब तक आवेदन नहीं किया है या छूट गए हैं, उनके लिए मिड एंट्री की सुविधा दी जा रही है। डीयू परास्नातक में लगभग 13 हजार सीटों पर दाखिला देता है। डीयू प्रशासन के अनुसार, मिड एंट्री की खिड़की 2 जुलाई (बुधवार) शाम 5 बजे से खुलेगी और 4 जुलाई (शुक्रवार) शाम 4:59 बजे तक सक्रिय रहेगी। इस दौरान योग्य छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह मौका उन अभ्यर्थियों के लिए है जो अब तक आवेदन नहीं कर सके या किसी वजह से पहले चरणों में शामिल नहीं हुए। ज्ञात हो कि डीयू में पीजी दाखिले के लिए कुल ...