नई दिल्ली, जून 11 -- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के अटल बिहारी बाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एण्ड एंटरप्रेन्योरशिप (एबीवीएसएमई) द्वारा संचालित किए जाने वाले मास्टर ऑफ बिजनेस ऐडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) में बैच 2025-27 दाखिले के लिए द्वितीय चरण में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। द्वितीय चरण के प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए जरूरी पंजीकरण हेतु आखिरी तारीख 30 जून है। संस्थान से प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रों का चयन कैट स्कोर, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (एबीवीएसएमई), ने एमबीए का अपना पहला बैच 2019 में शुरू किया था। संस्थान से प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) देश में उद्यमिता और उद्यम पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देन...