नई दिल्ली, जून 17 -- जामिया ने प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित किए 1.2 लाख उम्मीदवारों ने दी प्रवेश परीक्षा नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के 17 पाठ्यक्रमों के प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं और अपने 5 स्कूलों के चयनित उम्मीदवारों की 12 प्रवेश सूचियां जारी की हैं। एक महीने तक बड़े पैमाने पर चलने वाली प्रक्रिया में, विश्वविद्यालय ने 26 अप्रैल से 30 मई, 2025 तक शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित कीं। मार्च और अप्रैल 2025 के महीनों में, जामिया द्वारा संचालित विभिन्न स्कूलों के लिए प्रवेश परीक्षाएं 5 शहरों, अर्थात् कोलकाता, श्रीनगर, लखनऊ, पटना और दिल्ली में एक साथ आयोजित की गईं। प्रवेश परीक्षाओं के इस दौर का समापन जेएमआई की आवासीय कोचिंग अ...