नई दिल्ली, जून 23 -- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के स्कूल ऑफ कंटीन्यूइंग एजुकेशन ने जुलाई 2025 सत्र से चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट कार्यक्रम के तहत बीए होम साइंस पाठ्यक्रम की शुरुआत की है। यह कार्यक्रम ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग प्रणाली में संचालित होगा और नई शिक्षा नीति 2020 तथा यूजीसी की रूपरेखा के अनुरूप तैयार किया गया है। इग्नू से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बहु-विषयक पाठ्यक्रम मानव विकास, पारिवारिक अध्ययन, खाद्य एवं पोषण, संसाधन प्रबंधन, वस्त्र एवं परिधान विज्ञान और विस्तार शिक्षा जैसे क्षेत्रों में विद्यार्थियों को सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान देगा। साथ ही, यह सामाजिक जरूरतों और रोजगार की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए कौशल आधारित प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराएगा। इसके लिए अभ्यर्थी को 10 2 या समकक्ष उत्तीर्ण होना आवश्...