नई दिल्ली, अगस्त 25 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली पांच विषयों के लिए स्पेशल राउंड ऑफलाइन काउंसलिंग 27 अगस्त से शुरू होगी। ये पांच विषय हैं बीएड(कोड 122), बीएड(स्पेशल एजुकेशन)(कोड 159), बीएजेएमसी(कोड 126), बीसीए(114) और बीबीए(125)। इस काउंसलिंग का पूरा विवरण यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर उपलब्ध है। काउंसलिंग में सबसे पहले प्राथमिकता नेशनल लेवल टेस्ट्स, फिर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षाओं को और अंत में सीयूईटी को दिया जाएगा। सीयूईटी स्कोर के आधार पर उन प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट भी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन को काउंसलिंग के दिन यूनिवर्सिटी कुलसचिव के पक्ष में देय 96,000 रुपये का बैंक ड्राफ्ट एवं दाखिले के लिए जरूरी अन्य दस्तावेज ...