नई दिल्ली, जुलाई 21 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) के तहत पहले राउंड की प्रक्रिया जारी है। सोमवार शाम 6:47 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, कुल 80,015 छात्रों ने अपने सीट आवंटन को स्वीकार कर लिया है। जबकि डीयू प्रशासन द्वारा साझा किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 80,015 में से सोमवार शाम तक 31,088 छात्रों के आवंटन को संबंधित कॉलेजों के प्राचार्यों द्वारा स्वीकृति मिल चुकी है। हालांकि, इस प्रक्रिया का अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण चरण शुल्क भुगतान में अभी काफी पीछे है। सोमवार शाम तक महज 17,702 छात्रों ने ही अपने कोर्स की फीस जमा की है। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में छात्र या तो दस्तावेज सत्यापन या भुगतान प्रक्रिया में हैं, या फिर सीट बदलने या आगे की कटऑफ...