नई दिल्ली, जुलाई 12 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अपग्रेड राउंड, स्पॉट एडमिशन राउंड-1 और प्रदर्शन आधारित पाठ्यक्रमों, सीडब्ल्यू व वार्ड कोटा के लिए स्पॉट एडमिशन राउंड-2 की आधिकारिक तिथियों की घोषणा कर दी है। डीयू ने कहा है कि वे अभ्यर्थी जिन्होंने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पीजी-2025 के लिए आवेदन किया था, लेकिन किसी पाठ्यक्रम में प्रवेश नहीं मिला, वे अपने डैशबोर्ड से उपयुक्त पाठ्यक्रम में स्पॉट राउंड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अपग्रेड राउंड के तहत जिन अभ्यर्थियों ने पहले प्रवेश ले लिया है वह अपग्रेड हुए अभ्यर्थी 14 जुलाई को अपने डैशबोर्ड पर जाकर यदि कोई अतिरिक्त शुल्क बनता है, तो उसका भुगतान करना होगा। इसमें वह छात्र होते हैं जिन्हो...