नई दिल्ली, जून 17 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) 2025-26 के पहले चरण की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी जारी कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस बार भी प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रहेगी और छात्रों को सीयूईटी (यूजी) 2025 के आवेदन संख्या के आधार पर ही सीएसएएस पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। सीएसएएस फेस 1 में छात्रों को करने होंगे महत्वपूर्ण ये छह काम- छात्रों को www.admission.uod.ac.in पर जाकर व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक विवरण, अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधि व खेल अनुभाग,दस्तावेज अपलोड, फॉर्म की समीक्षा और निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। डीयू ने कहा कि सीयूईटी 2025 के दौरान छात्रों द्वारा दी गई नाम, फोटो और हस्ताक्षर की जानकारी...