नई दिल्ली, जुलाई 15 -- -औसतन एक छात्र ने 83 प्राथमिकताएं भरी हैं - ईसीए का ट्रायल 18 को नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर दाखिले के लिए छात्रों का रुझान इस बार रिकॉर्ड स्तर पर देखने को मिला है। विभिन्न कॉलेजों में सबसे अधिक बीकॉम ऑनर्स को छात्रों ने न केवल अपनी पहली पसंद भरा है जबकि सर्वाधिक कॉजेलों में अपनी प्राथमिकताओं में उसे भी अन्य विषयों के साथ शामिल किया है। डीयू से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल बीकॉम ऑनर्स को 48,336 छात्रों ने अपनी पहली प्राथमिकता में भरा है। यही नहीं सर्वाधिक कॉलेजों में सर्वाधिक छात्रों ने अन्य विषयों के साथ इसे अपनी प्राथमिकता में भरा है। ऐसे में इस विषय के लिए 19,90,966 प्राथमिकताएं डीयू को प्राप्त हुई हैं। डीयू से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1549 कोर्स और कॉलेज कांबिनेशन के लिए...