नई दिल्ली, जुलाई 14 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) के फेज-2 के तहत सोमवार को कॉलेज व कोर्स चुनने की अंतिम तिथि थी। आज विश्वविद्यालय अनुमानित रैंक (सिम्युलेटेड रैंक) शाम 5 बजे घोषित करेगा। जिसके अनुसार अभ्यर्थी अपनी वरीयता बदल सकता है। यह वरीयता 16 जुलाई, रात 11:59 बजे तक बदली जा सकती है। 19 जुलाई को पहली लिस्ट के आधार पर दाखिला शुरू होगा। ज्ञात हो कि डीयू ने पहले ही 1 अगस्त से सत्र शुरू करने की घोषणा की है। अब तक डीयू ने दो आवंटन सूची के आधार पर दाखिला की तिथि तय की है। हालांकि विश्वविद्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि आवश्यकतानुसार और सीटें रिक्त रहने पर आगे और भी राउंड आयोजित किए जा सकते हैं। छात्रों को सलाह दी गई ह...