नई दिल्ली, अगस्त 18 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीवेब) ने तीन चरणों की कट-ऑफ सूची पूरी होने के बाद सोमवार को विशेष कट-ऑफ घोषित की है। इस सूची में वही छात्राएं दाखिला ले सकेंगी, जो किसी कारण से पहले, दूसरे या तीसरे चरण में प्रवेश नहीं ले पाई थीं। विशेष कट-ऑफ के आधार पर दाखिला 19 अगस्त से 21 अगस्त तक दाखिला लिया जा सकेगा। छात्राएं 23 अगस्त तक फीस जमा कर पाएंगी। ज्ञात हो कि एनसीवेब में 15 हजार सीटें हैं और लगभग 5 हजार सीटें रिक्त हैं। सबसे अधिक सीटें आरक्षित वर्ग में खाली हैं। संस्थान ने स्पष्ट किया है कि दाखिला लेने वाले विद्यार्थी एनसीवेब की कटऑफ वेबसाइट पर देख सकते हैं और जिस विषय में उनकी कटऑफ उनके पसंदीदा कॉलेज में आ रही हो वहां जाकर दाखिला ले सकते हैं। संस्थान द्वारा प्राप्त...