नई दिल्ली, अगस्त 4 -- दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलेजिएट वुमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) ने सोमवार शाम को अपनी दूसरी कटऑफ जारी कर दी। आज सुबह दस बजे से 7 अगस्त रात 11 बजकर 59 मिनट तक इसके तहत छात्राएं दाखिला ले सकती हैं। पहली कटऑफ के तहत विश्वविद्यालय के 26 कॉलेजों में बने सेंटर में 15,210 सीटों में से 6,500 छात्राओं ने दाखिला लिया। नार्थ कैंपस के मिरांडा हाउस, हंसराज सहित अन्य कॉलेजों में सामान्य वर्ग सीटें भर गई हैं। बीकॉम में कई कॉलेजों में सीटें कम भरने के कारण कॉलेजों ने औसतन दो से पांच फीसदी और बीए प्रोग्राम के लिए एक से तीन फीसदी की गिरावट की है। बीकॉम में सामान्य वर्ग के नार्थ कैंपस के बाहर कॉलेजों में सीटें खाली हैं। इस कटऑफ के तहत छात्राएं 9 अगस्त की शाम पांच बजे तक फीस का भुगतान कर सकती हैं। सीटें खाली होने पर 11 अगस्त को तीसरी...