नई दिल्ली, मई 31 -- एनईपी की सहूलियों के साथ एसओएल में आवेदन आज से - पहले नामांकन और बाद में दाखिला देगा एसओएल नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग के तहत संचालित डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। संस्थान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सहूलियों को ध्यान में रखकर इस बार पहले नामांकन कर रहा है और बाद में दाखिला शुरू करेगा। एसओएल की निदेशक प्रो.पायल मागो ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ध्यान में रखकर हम छात्रों को हर तरह से बेहतर शिक्षा देने के प्रति प्रतिबद्ध हैं। एनईपी में जो बदलाव किया गया है उसे हम लोग भी अपना रहे हैं और छात्रों को विभिन्न विषयों में पढ़ाई की छूट होगी। उन्होंने बताया कि पहले हम लोग स्नातक के लिए नामांकन शुरू कर रहे हैं उसके बाद परास्नातक के लिए 6 जून से दाखिला प...