नई दिल्ली, जुलाई 4 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) के स्पोर्ट्स कोटा के लिए 20 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। सत्र 2025-26 के दाखिले के लिए यूनिवर्सिटी के 15 यूनिवर्सिटी स्कूल और एक स्पेशलाइज्ड सेंटर के एक-एक प्रोग्राम के लिए एक अतिरिक्त सीट इस कोटा के लिए निर्धारित की गई है। यह सूची यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर उपलब्ध है। इच्छुक आवेदक को 25 सौ रुपए के आवेदन शुल्क के साथ आवेदन 20 जुलाई तक यूनिवर्सिटी सुविधा केंद्र में जमा कराना है। अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क की राशि भी ऑनलाइन जमा करनी है । उसका लिंक भी यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके बारे में विस्तृत विवरण यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...