नई दिल्ली, जुलाई 5 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (आईपीयू) के लॉ प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित किए जा रहे प्रथम काउंसलिंग सत्र के लिए विकल्प चयन की प्रक्रिया 7 जून से शुरू हो रही है। लॉ के दोनों यूजी एवं पीजी प्रोग्राम में दाखिला के लिए विकल्प चयन 7 जुलाई से 9 जुलाई तक किया जा सकता है। इन दोनों प्रोग्राम में दाखिला के लिए सीट आवंटन के लिए विकल्प चयन की प्रक्रिया से गुजरना अनिवार्य है। इन दोनों प्रोग्राम में दाखिले के लिए जिन उम्मीदवारों ने पचीस सौ रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा किया है वह इस प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित ऑनलाइन काउंसलिंग के प्रथम चरण के लिए ऑनलाइन विकल्प चयन कर सकते हैं। 7 जुलाई से 9 जुलाई तक इन दोनों प्रोग्राम के लिए भरे हुए फॉर्म में रीजन, कैटेगरी, रैंक इत्यादि से संब...