बिहारशरीफ, जुलाई 21 -- दाखिलखारिज के मामलों का हर हाल में 75 दिनों में करें निपटारा अनामांकित 24 सौ बच्चों को हर हाल में स्कूलों में कराएं नामांकन तय समय तक शत फीसदी मतदाता सत्यापन का काम पूरा करने का डीएम ने दिया आदेश कलेक्ट्रेट में तकनीकी / गैर तकनीकी पदाधिकारियों के साथ डीएम ने योजनाओं की समीक्षा की फोटो : डीएम कलेक्ट्रेट : कलेक्ट्रेट में सोमवार को तकनीकी / गैर तकनीकी पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समन्वय की समीक्षा करते डीएम कुंदन कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट में सोमवार को डीएम कुंदन कुमार ने तकनीकी / गैर तकनीकी पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समन्वय की समीक्षा की। इसमें उन्होंने संबंधित अधिकारियों खासकर सीओ को दाखिलखारिज के मामलों का हर हाल में 75 दिनों में निपटारा करने का आदेश दिया। साथ ही अनावश्यक तरीके से किसी भ...