हाथरस, अक्टूबर 22 -- सासनी। मडराक पर स्थित ईडन पार्क के खेल मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाडियों ने दमखम दिखाकर विजय हासिल कर अपना परचम लहराते हुए दाऊ बाबा क्लब ने जूनियर क्लब को छह विकेट से हरा दिया। मंगलवार को नौ बजे से शुरू हुए रोमांचक मैच का शुभारंभ कृष्ण कांत वार्ष्णेय एवं मनोज कुशवाहा ने फीता काटकर किया। मुकाबले में जूनियर क्लब और दाऊ बाबा क्लब आमने-सामने आए। खेल मैदान में भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल का भरपूर आनंद लिया। मैच में पहले जूनियर क्लब ने 158 रन बना कर आउट हो गए तथा दाऊ बाबा क्लब ने 160 रन बनाकर जूनियर क्लब को छह विकेट से मात दी, जिससे दाऊ बाबा छह विकेट से जीत हुईं, मैच में पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि भगवती कुशवाहा द्वारा शील्ड दी गई। कार्रक्रम समिति ने सभी खेल...