बरेली, सितम्बर 1 -- नवाबगंज। एक युवक ने सोशल मीडिया पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम को शेर बताकर वीडियो पोस्ट कर दिया। इस पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। बताते हैं कि तीन दिन पूर्व पुलिस को जानकारी मिली कि सिजौलिया गांव के एक युवक ने सोशल मीडिया पर दाऊद इब्राहीम को शेर बताते हुए वीडियो पोस्ट की है। इस पर एसआई सचिन चौधरी ने जांच की तो पता चला कि यह वीडियो सिजौलिया गांव के मोहम्मद समीर ने पोस्ट की थी। एसआई की ओर से उसके खिलाफ थाना नवाबगंज में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...