नई दिल्ली, फरवरी 18 -- फिल्ममेकर अपूर्व लखिया ने कई गैंगस्टर मूवीज बना चुके है। उन्होंने दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर पर भी एक फिल्म बनाई थी जिसका टाइटल था हसीना पार्कर। अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि हसीना का कितना रुतबा था और वह उन्हें बहुत पसंद करते थे। अपूर्व ने बताया कि कैसे पहली मुलाकात में लेट होने पर हसीना ने उनको सबक सिखाया था।लोग समझने लगे थे 'भाई' फ्राईडे टॉकीज से बातचीत में अपूर्व ने बताया कि उन्होंने दाऊद इब्राहिम की बहन पर फिल्म बनाने के बारे में क्यों सोचा। वह बताते हैं, 'हसीना पार्कर बनाने में मजा आया क्योंकि मुझे आपा के साथ काफी वक्त बिताने का मौका मिल चुका था। दरअसल उनके कजिन समीर अंतुले मेरे पास आए और बोले, 'भाई के ऊपर एक पिक्चर बनानी है।' मैंने कहा, मैं गैंगस्टर्स पर बहुत फिल्में बना चुका हूं, अब नहीं ब...