एटा, नवम्बर 7 -- शुक्रवार को ब्लॉक क्षेत्र के गांव दाऊदगंज में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन हुआ। पशु आरोग्य शिविर का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सम्यक शाक्य एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामसेवक ने संयुक्त रूप से गो पूजन कर किया। डिप्टी सीवीओ डॉ. रविकांत, डॉ. विनय पाल शाक्य ने पशुओं की सामान्य देखरेख एवं रखरखाव पर प्रकाश डाला। डॉ. गौरव गंगवार ने सरकार द्वारा संचालित पराली के बदले गोबर खाद योजना, सहभागिता योजना और पशुधन बीमा योजना की जानकारी दी। डॉ. गौरव तेवतिया ने पशुओं में बांझपन की समस्या और उसके समाधान पर चर्चा की। डॉ. विनय यादव ने संतुलित आहार के महत्व पर जोर दिया, जबकि वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. शिवकुमार यादव ने मोबाइल वेटरनरी यूनिट से मिलने वाले लाभों के बारे में बताया। कुल 614 पशुओं का पंजीकरण किया गया। इसमें 201 बड...