हाथरस, जुलाई 23 -- हाथरस। शहर स्थित दाऊजी मेला प्रांगण में उत्तर प्रदेश प्रजापति समाज महासभा के तत्वावधान में महाराज दक्ष जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री लोकेश कुमार प्रजापति और विशिष्ट अतिथि राजकुमारी गोला प्रतिनिधि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम में एटा डीआईओएस डॉ. इंद्रजीत प्रजापति मंच पर मौजूद रहे। डॉ लोकेश प्रजापति ने कहा कि समाज शिक्षा के साथ संगठित होकर संघर्ष करने की जरूरत है। वहीं राजकुमारी गोला ने कहा कि भाजपा सरकार ने माटी कला बोर्ड का गठन कर समाज की बेरोजगारी खत्म करने का काम किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरालाल वर्मा ने की वहीं संचालन जेपी वर्मा ने किया। कार्यक्रम में आयोजक डॉ देवकीनंदन गोला, डॉ. आरसी गोला, बदन सिंह, मनोज कुमार, प्र...