मथुरा, मार्च 12 -- एक ओर गोकुल में छड़ी मार हुरंगा की धूम तो दूसरी ओर महानगर के हृदयस्थल होली गेट स्थित दाऊजी मंदिर में भी होली की धूम मची। यहां भक्तों भगवान श्रीकृष्ण के भाई दाऊजी महाराज के साथ अबीर-गुलाल से होली खेली। महिलाएं ब्रज के होली गीतों पर घंटों थिरकती रहीं। संध्या को शयन के समय भक्तजनों को प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में रीना पिपरोनिया, मंजू गुप्ता, डॉली बंसल, सरिता अग्रवाल, ममता भार्गव, शालू अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, लता गुप्ता, नीतू, दीपा, गीता गुप्ता, शशि, अनु अग्रवाल, मीरा, ममता, हेमलता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...