हाथरस, मई 4 -- फोटो कैप्शन- 28- मंदिर में रामवीर उपाध्याय के छवि चित्र को रखकर करते पूजा 29- आरती करती सीमा उपाध्याय, रामेश्वर उपाध्याय व अन्य लोग 30- दाऊजी मंदिर में केक काटते सीमा उपाध्याय व अन्य लोग दाऊजी मंदिर में धूमधाम से मनाई गई जिले की वर्षगाठ -पहले केक काटा,फिर की गई दाऊ बाबा की आरती -जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय रही मौजूद -तीन मई 1997 में जिला बना था हाथरस हाथरस,कार्यालय संवाददाता। जनपद हाथरस के सृजन की 28वीं वर्षगांठ जनपद जनक पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामवीर उपाध्याय के पारिवारिक जनों ने बड़े ही धूमधाम के साथ श्री दाऊजी महाराज मंदिर पर मनाई गई। इस दौरान उनके द्वारा दाऊजी महाराज का भोग लगाकर महाआरती का आयोजन किया गया। स्वर्गीय रामवीर उपाध्याय का फोटो रख उसके सामने केक काटा गया। कार्यक्रम के दौरान रसिया गायक मनोज शर्मा द्वारा गा...