मथुरा, मार्च 16 -- योगीराज भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलराम की नगरी बलदेव में ब्रज मंडल की होली के बाद शनिवार को दाऊजी महाराज मंदिर में भव्य हुरंगा गोप, गोपिकाओं के मध्य हुआ, जिसमें जमकर टेसू के फूलों के रंग बरसे। समूचा वातावरण होली के रंगों से नहा उठा। गोपिकाओं ने पोतनों से हुरियारों पर जमकर प्रहार किये। ऐसे में दाऊजी मंदिर दाऊजी महाराज के जयकारों से गूंज उठा। करीब 500 वर्षों से खेले जा रहे दाऊजी महाराज के हुरंगा सेवायत परिवारों के 2500 महिला-पुरुषों ने हिस्सा लिया। इस बार मंदिर में 11 क्विंटल गुलाब व गेंदा के फूल, 25 क्विंटल गुलाल व अबीर, 10 क्विंटल टेसू के फूल (केसर मिलाकर), 5 क्विंटल फिटकरी, एक क्विंटल सफेदी एवं इत्र आदि का प्रयोग किया गया। शनिवार भोर से ही दर्शकों के टोल दाऊजी महाराज व रेवती मईया के जयकारे लगाते मंदिर की ओर बढ़ने ल...