सराईकेला, मई 17 -- राजनगर: प्रखंड में दाउवना से भुरसा तक की सड़क का निर्माण करोड़ों की लागत से किया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है। आरोप है कि निर्माण में निम्न गुणवत्ता वाली सीमेंट और सरिया का इस्तेमाल किया जा रहा है।इसके अलावा, नाले के गंदे मिट्टी नुमा बालू से आरसीसी पुलिया का निर्माण किया जा रहा है, जो गुणवत्ता के मानकों को पूरा नहीं करता है। जब इस विषय में जेई से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है और इस विषय में जांच की जाएगी।दाउवना से भुरसा तक की सड़क निर्माण में अनियमितता के आरोपों से हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है, जिससे भविष्य में बड़ी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...