लखनऊ, दिसम्बर 28 -- लेसा के दाउदनगर विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत पवन विहार में चोरों ने ट्रांसफार्मर खोलकर कॉपर व तेल चोरी कर लिया। यह ट्रांसफार्मर हाल ही में लगाया गया था और इसे 'नो लोड' पर चालू किया गया था। जूनियर इंजीनियर ने मड़ियांव थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दाउद नगर उपकेंद्र के मामा कॉलोनी फीडर पर स्थापित 250 केवीए का ट्रांसफार्मर अज्ञात चोरों द्वारा निशाना बनाया गया है। जूनियर इंजीनियर के मुताबिक 25 दिसंबर की रात करीब 12:25 बजे मामा कॉलोनी फीडर अचानक ट्रिप हो गया। शुरुआती जांच में कर्मचारियों ने मामा चौराहा पर डीओ उड़ा हुआ पाया, जिसे ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। विभाग को उस समय चोरी का अंदेशा नहीं हुआ। अगली सुबह करीब आठ बजे स्थानीय निवासियों ने विभाग को सूचना दी कि ट्रांसफार्मर के साथ छेड़छाड़ हुई है...