लखनऊ, सितम्बर 2 -- लेसा के दाउद नगर उपकेंद्र की गणेश विहार कॉलोनी में मंगलवार को शाम पांच बजे ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बिजली के दो खंभे टूट गए और चार पोल की एबीसी (एरियल बंच कंडक्टर) क्षतिग्रस्त हो गए। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन लोगों ने उपकेंद्र पर फोनकर बिजली सप्लाई बंद कराई। मौके पर बिजलीकर्मियों के पहुंचने से पहले ड्राइवर फरार हो गया। शाम के वक्त बिजली न आने से घरों में पानी नहीं आया। हालांकि देर रात तक बिजली बहाल नहीं हो सकी। वहीं विभाग ने मड़ियाव थाने में तहरीर दी है। वहीं विभाग ने ट्रैक्टर ट्रॉली मालिक को 1.65 लाख स्टीमेट थमाया है। सीतापुर रोड डिवीजन के दाउद नगर उपकेंद्र के गणेश विहार कॉलोनी में ईटों से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली ईटा उतारकर जा रहा था। उसने पीछे से बिजली के खंभें में टक्कर मार दी। जिससे खंभा तार और खंभा ट्रै...