अलीगढ़, जुलाई 23 -- दाउद खां स्टेशन पर सर्पदंश से मजदूर की मौत, एक गंभीर -रेलवे स्टेशन की पार्किंग में सो रहे थे दोनों मजदूर -पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया, दूसरा मेडिकल में भर्ती अलीगढ़,वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ परिक्षेत्र के दाउद खां रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को रेलवे पार्किंग में सो रहे दो मजदूरों को जहरीले सर्प ने काट लिया। जिसके कारण एक मजदूर की मौत हो गई और दूसरा गंभीर हालत में है, जिसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। दाउद खां रेलवे स्टेशन पर सिंगलिंग का काम चल रहा है। इसमें अरिहंत कोन वर्ल्ड कंपनी के मजदूर काम पर लगे हुए हैं। घटना मंगलवार सुबह की है। सोमवार रात को शिफ्ट पूरी करने के बाद सभी मजदूर दाउद खां रेलवे स्टेशन की पार्किंग में सो रहे थे। सुबह 4 बजे के करीब दो मजदूरों के चिल्लाने की आवाज आई, जिसके कारण सभी मजदूर जग गए। म...