छपरा, सितम्बर 1 -- दाउदपुर (मांझी)। दाउदपुर सरकारी अस्पताल के सामने स्थापित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा का अनावरण आगामी 14 सितंबर को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे। इस अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। तैयारियों की समीक्षा को लेकर सोमवार को युवा भाजपा नेता हरिमोहन सिंह गुड्डू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए महाराजगंज सांसद ने कहा कि महाराणा प्रताप ने स्वतंत्रता और स्वाभिमान की रक्षा के लिए संघर्ष किया और त्याग व पराक्रम से इतिहास में अमर हुए। उनकी जीवनगाथा युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। सांसद ने प्रतिमा अनावरण समारोह को सफल बनाने के लिए वीर महाराणा प्रताप फाउंडेशन के सदस्यों को सजावट एवं व्यवस्थाओं पर सुझाव दिए तथा स्मारक स्थल और निर्माणाधीन हेलीपैड का भी निरीक्षण किया। बैठ...