छपरा, नवम्बर 13 -- दाउदपुर (मांझी)। बाबू वीर कुंवर सिंह योद्धा फाउंडेशन के तत्वावधान में गुरुवार को दाऊदपुर चौक स्थित निर्माणाधीन स्मारक परिसर में महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की 275वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर योद्धा को नमन किया। पूरा वक्ताओं ने कहा कि 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह ने 80 वर्ष की आयु में भी अंग्रेजों के खिलाफ अदम्य साहस और अटल देशभक्ति का परिचय दिया। अपनी अंतिम लड़ाई के दौरान जब उनकी बांह में गोली लगी, तब उन्होंने निर्भीक होकर स्वयं अपना दाहिना हाथ काटकर गंगा में अर्पित कर दिया, यह बलिदान भारतीय इतिहास में अमर हो गया। उन्होंने सीमित साधनों में भी अंग्रेजी सेना को पराजित ...