छपरा, मई 5 -- दाउदपुर(मांझी)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के लखरांव ब्रम्हस्थान के समीप रविवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान बंगरा गांव निवासी इस्माइल मियां के 25 वर्षीय पुत्र आजाद अली के रूप में की गई है। सूचना के बाद सोमवार की सुबह पुलिस ने शव को बरामद किया। अगले सुबह घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने पहुंचकर शव की पहचान की। घटना के बाद से पिता इस्माइल मियां, माता नजमा बीबी समेत परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपनी पत्नी साबया खातून व 5 माह की बेटी सोनी को रविवार की सुबह में ही अपने ससुराल डेरनी थाना क्षेत्र के लोहछा गांव पहुंचा कर आया था। रविवार की शाम को आजाद अली को सूचना मिली कि उसकी पुत्री सोनी की तबियत खराब हो गई है। उसके बाद वह तुरंत कपड़ा पहनकर पैर से अपाहिज...