छपरा, अक्टूबर 13 -- दाउदपुर (मांझी), एक संवाददाता। दाऊदपुर थाना क्षेत्र के माधोबाबा ब्रह्मस्थान के समीप रविवार की मध्यरात्रि के बाद छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर बाइक सवार तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गयी। युवकों की अनियन्त्रित बाइक के सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में टकरा कर अंदर घुसने से उक्त घटना हुई । मृतकों में शामिल एक ऑर्केस्ट्रा संचालक के साथ अन्य दोनों युवक बाइक से एकमा जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक ट्रक के पिछले हिस्से में जा धंसी और तीनों सवारों की जान चली गई। हादसा रात करीब दो बजे हुआ, जब तीनों युवक एक ही बाइक से एकमा की ओर जा रहे थे। मृतकों की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के सुहाई शाहपुर निवासी 25 वर्षीय सूरज कुमार राय, दाउदपुर थाना क्षेत्र के नसीरा गांव निवासी 19 वर्षीय अरविंद साह और रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव ...