छपरा, अक्टूबर 24 -- दाउदपुर (मांझी)। ताजपुर- एकमा मार्ग पर सरयूपार गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को एक युवती पर चाकू से हमला कर जख्मी करने की घटना सामने आई है। घायल युवती की पहचान सरयूपार निवासी राजकुमार सिंह की पुत्री शालू कुमारी के रूप में हुई है। वह अपने सीएसपी केंद्र जा रही थी, तभी बाइक सवार एक युवक ने उस पर चाकू से वार कर दिया। घटना के कारणों की जांच में पुलिस जुटी है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुंदन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घायल युवती को एकमा सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वही पुलिस ने लूट की आशंका से इनकार किया है और बताया कि पीड़िता का बयान या लिखित आवेदन मिलने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। दरवाजे से बकरी खोलने के विवाद में छह लोग घायल मशरक, एक संवाददाता। मशरक थाना ...