छपरा, जुलाई 27 -- दाउदपुर(मांझी)। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत भाजपा द्वारा मांझी व एकमा विधानसभा स्तरीय कार्यशाला का आयोजन दाउदपुर, सोनिया में किया गया। अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष बृज मोहन सिंह व मंच संचालन अखिलेश्वर प्रसाद ने की। कार्यशाला में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी, बूथ स्तर पर पार्टी संगठन को और अधिक सशक्त करने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की तस्वीर पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा में एनडीए के पहले से और बेहतर प्रदर्शन के लिए सभी कार्यकर्ताओं की एकजुटता व सक्रियता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ब...