छपरा, मई 3 -- छपरा। दाउदपुर पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को दाउदपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नकली नोट बनाने के उद्देश्य से एक जगह चार युवकों के द्वारा कागज को नोट के आकार में माप कर काटा जा रहा है। सूचना मिलते ही दाउदपुर थानाध्यक्ष रिंकी मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने दाउदपुर बाजार में बताए गए स्थान पर छापेमारी कर दी। इस दौरान कागज को नोट के आकार में काटते चार लोगों को पुलिस ने दबोच लिया। उसके बाद जब उक्त स्थान की तलाशी ली गई तो पुलिस ने मौके से 500 रुपये के दो नोट, 200 रुपये के एक नकली नोट, नोट के साइज में काटे गए कागज के 350 टुकड़े व दो मोबाइल फोन बरामद किया। इसे विधिवत जब्त कर पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया।...